चंबा: प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे पहाड़ियों और सड़कों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. ऐसे में सड़कों पर फिसलन होने से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
चंबा में ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किए ये निर्देश - चंबा में ओलावृष्टि
रोहतांग दर्रा में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिससे पहाड़ियों और सड़कों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 10 से 14 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहेगा.
पर्यटन नगरी डलहौजी के खोलपुखर में ओलावृष्टि और बारिश होने से लोगों में खुशी की लहर है. इसके अलावा पर्यटन स्थल मढ़ी में भी बुधवार को भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से लेह-मनाली हाईवे भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है.
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में 9 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा और 10 से 14 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, मैदानी और मध्यपर्वतीय इलाकों में 15 अक्टूबर के बाद ठंड दस्तक देगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि डलहौजी में ओलों और बर्फ से ठंड काफी बढ़ गई हैं. उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से सड़क पर बर्फ बिछ गई है. जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को सड़क पर फिसलने का खतरा बना रहता है.