चंबाः जिला चंबा में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं. लोगों से संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है. शुक्रवार को दोपहर के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार चंबा में कोरोना वायरस के 100 एक्टिव केस हैं.
वहीं, वीरवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने कोविड केयर सेंटर डाइट सरू का औचक निरीक्षण किया और वहां पर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर में तैनात चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और उपचाराधीन मरीजों से बातचीत कर फीडबैक भी हासिल किया. उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सीय निगरानी की अवधि में रह रहे मरीजों की देखभाल और सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने को लेकर विशेष ध्यान रखा जाए और साथ ही कोविड केयर सेंटर में सफाई व्यवस्था को और सृदृढ़ किया जाए ताकि कोरोना को हराया जा सके और वहां रह रहे मरीज भी फील एट होम कर सकें.
डॉ. जालम सिंह ने स्टाफ को यह भी निर्देश दिए कि मरीजों को दिए जाने वाली डाइट को व्यक्तिगत तौर पर स्वयं जांचते हुए समय-समय पर सुधार करते रहें. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कोविड केयर सेंटर में तैनात चिकित्सीय व पैरा मेडिकल स्टाफ के बेहतरीन काम के लिए पीठ भी थपथपाई.