चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी (Tourism city Dalhousie) के तलेरू में 9वीं ड्रैगन बोट रेस चैंपियनशिप (Dragon boat race championship) का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम विजयी रही. प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam thakur) मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए. प्रतियोगिता में 19 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई गई थी.
नेशनल ड्रेगन बोट रेस प्रतियोगिता (National Dragon boat race championship) में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आल ओवर का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, दूसरी तरफ लड़कों ने अपना दबदबा कायम करते हुए ऑल ओवर का खिताब अपने नाम किया. मध्य प्रदेश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जम्मू कश्मीर की टीम ने खेलों में पहली बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को कड़ी टक्कर दी.
बता दें की सबसे अधिक मेडल हरियाणा राज्य ने प्राप्त किए हैं. इसके अलावा लड़कियों के खेल में चंडीगढ़ टीम ने सबसे अधिक मेडल प्राप्त लिए हैं. 9वीं नेशनल ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता में तीन तरह की प्रतियोगिताएं देखने को मिली, जिनमें 200 मीटर 300 मीटर और 500 मीटर शामिल थी.