हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Good Governance Week in Himachal: 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत डलहौजी में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा - मनोला पंचायत डलहौजी में कार्यक्रम

'प्रशासन गांव की ओर सप्ताह' के तहत डलहौजी (Good Governance Week in Himachal) उपमंडल प्रशासन द्वारा मनोला पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही समस्याओं का निपटारा किया गया. वहीं, जो समस्याएं शेष बची हैं उन्हें एक सप्ताह के भीतर (people problems in Manola Panchayat) निपटाया जाएगा.

Good Governance Week in Himachal
प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम

By

Published : Dec 23, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 4:19 PM IST

चंबा:हिमाचल में सरकार की ओर से सुशासन सप्ताह मनाया जा (Good Governance Week in Himachal) रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत हिमाचल सरकार द्वारा एक अनूठी पहल की गई है, जिसके अंतर्गत 'प्रशासन गांव की ओर सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है. इस पहल के तहत प्रशासन के अधिकारी लोगों की समस्याओं को (Good Governance Week in Himachal) गांव-गांव जाकर सुन रहे हैं और उन समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर रहे हैं. वहीं, जिन समस्याओं का मौके पर निपटारा नहीं होगा, उनको 1 सप्ताह के अंदर निपटाया जाएगा.

इसी के तहत वीरवार को डलहौजी उपमंडल प्रशासन द्वारा मनोला पंचायत में 'प्रशासन गांव की ओर सप्ताह' का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनकर (Good Governance Week in Himachal) उन समस्याओं का निपटारा किया गया. इस दौरान गांव में 30 समस्याएं सामने आईं और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही (people problems in Manola Panchayat) निपटारा कर दिया गया. वहीं, जो समस्याएं बची हैं, उनका 1 सप्ताह के भीतर निपटारा करने का आश्वासन दिया गया है.

वीडियो.

प्रदेश सरकार की इस पहल को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस पहल के तहत गांव की समस्याओं को आसानी से प्रशासन के सामने रखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है. लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन गांव में होते रहने चाहिए ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ भी प्रशासन के माध्यम से मिल सके.

वहीं, दूसरी ओर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर का कहना है प्रदेश सरकार की ओर से 'प्रशासन गांव की ओर सप्ताह' मनाया जा रहा है. इसी के तहत डलहौजी उपमंडल की पंचायत मनोला में जाकर गांव के लोगों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर निपटारा किया गया. इस दौरान सभी विभागों के (Good Governance Week in Himachal) अधिकारी भी मौजूद रहे और जो भी शिकायत जिस विभाग के अधीन थी, उनका निपटारा किया गया. वहीं, जो भी शिकायतें बची हैं उनका 1 सप्ताह के अंदर निपटारा कर दिया जाएगा. जगन ठाकुर ने कहा कि इस तरह की पहल से हम गांव में जाकर लोगों के बीच में बैठकर समस्याओं को सुनेंगे और उनको हल करेंगे.

ये भी पढ़ें: Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: सीएम जयराम ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी

Last Updated : Dec 23, 2021, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details