चंबा: जिला में फ्रॉड के एक मामले में मृतक महिला के खाते से रिश्तेदार चुपके से पैसे निकालते रहा. रिश्तेदार ने मृतका के अकाउंड से लाखों रुपये उड़ा लिये.
दरअसल, वन विभाग से रिटायर्ड एक महिला कर्मचारी की मौत के बाद उसका रिश्तेदार बैंक खाते से पैसे निकलता रहा. दूर के रिश्तेदार के इस कारनामे का खुलासा तब हुआ, जब मृतका के डेथ सर्टिफिकेट को बैंक में जमा करवाने पहुंचे उसके भाई के पास बैंक अधिकारियों ने पैसों की लगातार निकासी के बारे में उसे बताया. बैंक में खुलासा हुआ कि मृतका के अकाउंट से छह लाख अस्सी हजार की राशि निकाली गई है.
पुलिस को दी शिकायत में मृतका के भाई अनिल कुमार सुपूत्र दीना नाथ निवासी मोहल्ला पक्का टाला तहसील व जिला चंबा ने बताया कि उसकी बहन उर्मिला वन विभाग से चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त हुई थी और लंबी बीमारी के कारण दिनांक 11 अप्रैल 2019 को उसकी मृत्यु हो गई थी. उर्मिला का बैंक खाता SBI की चंबा शाखा में था. अनिल ने बताया कि जब वह मृतका का डेथ सर्टिफिकेट व बैंक की पासबुक लेकर SBI की शाखा चंबा में गया, तो पता चला कि खाते से कोई लगातार पैसे निकाल रहा है. शिकायतकर्ता ने मृतका का एटीएम कार्ड चोरी होने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें: देवभूमि के 'शीत मरुस्थल' में प्रकृति है मेहरबान, गर्मियों में भी सुहावना रहता है यहां का मौसम
शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सदर चंबा में भारतीय दंड सहिंता की धारा 379, 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया व पुलिस थाना के अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी भाग सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर जांच शुरु कर दी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे के भीतर ही इस पूरी गुत्थी को सुलझा लिया गया. बहरहाल आरोपी दीपांकर पीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से छह लाख 80 हजार की राशि भी बरामद कर ली गई है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है.