चंबाः मेडिकल कॉलेज चंबा में पहली बार कैंसर पीड़ित व्यक्ति का ऑपरेशन किया गया. इस व्यक्ति के पेट में कैंसर था. ऑपरेशन के बाद व्यक्ति स्वस्थ है. उसे एक सप्ताह बाद मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी जाएगी.
बता दें कि पांगी निवासी 49 वर्षीय देशराज को करीब चार महीने से पेट में दर्द था. उन्हें दो महीने पहले मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती किया गया. जांच में कैंसर होने का पता चला. इसके बाद शुक्रवार को उनका ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया.
मेडिकल कॉलेज चंबा में कैंसर का पहला ऑपरेशन किया जाना था. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रमेश भारती की अगुवाई में डॉ. रोहित, डॉ. अरविंद समेत टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे. ऑपरेशन करीब साढे़ तीन घंटों में सफलतापूर्वक पूरा किया गया.