चंबा:जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में करीब दो महीने के बाद बुधवार देर रात भारी बारिश हुई (rain in himachal) है. जिसके चलते जिले के बागवान और किसान काफी खुश हैं. बारिश किसानों और बागबानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. पहाड़ी इलाकों में इन दिनों किसानों ने गेहूं, मटर, आलू व कई अन्य फसलें लगाई हुई है. जो बारिश न होने के कारण सूखने की कगार पर पहुंच गई थी.
ऐसे में बारिश होने से जिले के बागवानों और किसानों ने राहत की सांस ली है. किसानों की मानें तो बारिश होने से अब उनकी जमीन में नमी (heavy rain in Chamba) रहेगी. इसके अलावा ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में सेब व अन्य फसलों के लिए भी यह बारिश काफी फायदेमंद है. वहीं, कुछ दिनों से जिले में बढ़ रहे तापमान से लोगों को राहत मिली है. साथ ही धूल से भी लोगों को छुटकारा मिला है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल की बुवाई से पहले खेतों में नमी का होना जरूरी होता है.