हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिना मान्यता के चल रहे दो निजी स्कूलों पर कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने दिया बंद करने का आदेश - शिक्षा विभाग

चंबा जिले के शिक्षा खंड कियाणी और बनीखेत में चल रहे निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे थे. मान्यता संबंधित रिकॉर्ड नहीं मिलने पर दोनों स्कूलों पर हुई कार्रवाई.

शिक्षा विभाग चंबा.

By

Published : May 15, 2019, 11:40 PM IST

Updated : May 15, 2019, 11:53 PM IST

चंबा: जिला में बिना मान्यता चल रहे दो निजी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुआ है. औचक निरीक्षण के दौरान विभाग के शिंकजे में फंसे इन दोनों स्कूल के प्रबंधन से आदेशों की अनुपालना करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: सिद्धू का PM मोदी को चैलेंज, आओ बहस करो, मैं हार गया तो छोड़ दूंगा राजनीति

जानकारी के अनुसार बुधवार को शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक फौजा सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी हितेंद्र सिंह ने शिक्षा खंड कियाणी तथा शिक्षा खंड बनीखेत के तहत चल रहे निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जब स्कूल मान्यता संबंधित रिकॉर्ड मांगा गया तो वे रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर पाए. जिस पर शिक्षा विभाग ने इन दोनों स्कूलों को तुरंत बंद करने के आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- PM पर तानाशाही का भूत सवार

शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक स्कूलों को मान्यता नहीं मिल जाती तब तक किसी भी सूरत में स्कूल को नहीं चलाया जा सकता है. विभाग ने बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया है कि अगर जिला में ऐसा कोई निजी शिक्षण संस्थान है जो बिना मान्यता या नवीनीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना चलाए जा स्कूलों की जानकारी दें ताकि ऐसे संस्थानों पर विभाग उचित कार्रवाई कर सकें.

Last Updated : May 15, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details