चंबाःदेवभूमि हिमाचल में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. कोरोना वायरस की दहश्त के बीच हिमाचल में लगातार एक के बाद एक 6 बार धरती डोली. भूकंप के ये झटके चंबा जिला में महसूस किए गए. हालांकि भूकंप का केंद्र धर्मशाला रहा.
शुक्रवार को चार बजकर 6 मिनट पर भूकंप का पहला ढटका महसूस किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 रही. इसके बाद अधिक तीव्रता वाला भूकंप 5 बजकर 17 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई.
भूकंप का दूसरा झटका 4 बजकर 21 मिनट पर लगा, जिसकी तीव्रता रही 2.8. इसके बाद तीसरा झटका 4 बजकर 31 मिनट पर जो कि 3.0 तीव्रता का रहा. चौथा भूकंप 4 बजकर 54 मिनट पर 2.6 तीव्रता का आया. इसके बाद पांचवा भूकंप 5 बजकर 11 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता थी, 3.5. वहीं, भूकंप का आखिरी झटका 5 बजकर 17 मिनट पर महसूस किया गया.
ये भी पढ़ें-विश्व कोविड-19 ट्रैकर : 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमित पांच लाख के पार