चंबा: जिला के तीसा उपमंडल में 60 से अधिक डिपो होल्डर्स को पिछले 27 महीनों से कमीशन का इंतजार है. इससे लोगों को राशन बांटने वाले डिपो होल्डर्स के घरों में राशन-पानी की दिक्कतें बढ़ गई है.
बता दें कि डिपो होल्डर्स को सरकारी राशन बेचने पर ही कमीशन मिलती है, लेकिन पिछले 27 महीनों से चंबा के 60 डिपो होल्डर्स को ये कमीशन नहीं मिली है, जिसके चलते इनके परिवारों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है.