चंबा: जिला के भरमौर क्षेत्र में सेरी गांव से लापता ग्रामीण का शव बुद्धिल डैम से आठवें दिन बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन में सफलता न मिलने पर बांध को खाली किया गया, जिसके बाद शव बरामद किया गया.
बुद्धिल डैम में मिला व्यक्ति का शव, 8 दिन से था लापता - चंबा अस्पताल
भरमौर के सेरी गांव का दया राम 11 जुलाई को भेड़-बकरियां चराने गया था और तब से लापता था.सर्च ऑपरेशन में सफलता न मिलने पर बांध को खाली किया गया, जिसके बाद शव बरामद किया गया.
बता दें कि भरमौर के सेरी गांव का दया राम 11 जुलाई को भेड़-बकरियां चराने गया था और तब से लापता था. तलाशी के दौरान कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के बाद मंगलवार और बुधवार को विभिन्न एजेंसियों की मदद से बांध में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और गोताखोरों की मदद भी ली गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. आखिर में बांध को खाली किया गया और शव बरामद किया गया.
एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भरमौर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि परिवार को तहसीलदार भरमौर द्वारा10 हजार रूपयों की फौरी राहत प्रदान की गई है.