चंबाःपठानकोट में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन अब जिले की सीमा पर स्थित बैरियरों पर और अधिक सख्ती करने जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव लोगों से जिले के अन्य लोगों की सुरक्षा करने और बैरियरों पर तैनात स्टाफ की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
जिला प्रशासन ने इसके लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह तैयार किया है. प्रेस वार्ता में डीसी चंबा विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए कहा कि एक 2 दिनों के भीतर सरकार रैपिड टेस्टिंग किट प्रदान की जाएंगी. जिससे बाहर के जिला की सीमा पर पहुंचने वाले लोगों की रैपिड टेस्टिंग किटों के जरिए जांच होगी.
डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट में कोरोना पॉजिटिव केस अधिक आ रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पहले से अधिक सख्ती करने का निर्णय लिया है.