हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ ऑपरेशन चक्रव्यूह से लड़ेगा प्रशासन, पास होने पर भी नहीं दी जाएगी एंट्री - डीसी चंबा विवेक भाटिया

जिला प्रशासन ने ऑपरेशन चक्रव्यूह तैयार किया है. प्रेस वार्ता में डीसी चंबा विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए कहा कि एक 2 दिनों के भीतर सरकार रैपिड टेस्टिंग किट प्रदान की जाएंगी

DC Chamba Vivek Bhatia on corona
कोरोना पर डीसी चंबा विवेक भाटिया

By

Published : Apr 19, 2020, 7:51 AM IST

Updated : Apr 19, 2020, 1:13 PM IST

चंबाःपठानकोट में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन अब जिले की सीमा पर स्थित बैरियरों पर और अधिक सख्ती करने जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव लोगों से जिले के अन्य लोगों की सुरक्षा करने और बैरियरों पर तैनात स्टाफ की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

जिला प्रशासन ने इसके लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह तैयार किया है. प्रेस वार्ता में डीसी चंबा विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए कहा कि एक 2 दिनों के भीतर सरकार रैपिड टेस्टिंग किट प्रदान की जाएंगी. जिससे बाहर के जिला की सीमा पर पहुंचने वाले लोगों की रैपिड टेस्टिंग किटों के जरिए जांच होगी.

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट में कोरोना पॉजिटिव केस अधिक आ रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पहले से अधिक सख्ती करने का निर्णय लिया है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए बैरियर पर रैपिड टेस्टिंग किटों सहित टीमें तैनात रहेंगी. उन्होंने कहा कि जिला वासियों और बैरियरों पर तैनात टीमों की सुरक्षा के लिए विभाग सख्त से सख्त कदम उठाने जा रहे हैं.

इसके लिए प्रशासन ने ऑपरेशन चक्रव्यूह बनाया है. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को जिला में पास होने पर भी नहीं आने दिया जाएगा. साथ ही किसी भी अन्य व्यक्ति को अब जिला में पास नहीं दिया जाएगा. केवल मात्र अति आवश्यक स्थिति में ही लोगों को पास मिल सकेंगे.

पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट में कोरोना से संक्रमित अधिक केस आने के बाद जिला प्रशासन ने भी अब और अधिक सख्ती करने का मन बना लिया है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details