चंबाः उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित सिविल अस्पताल में कोविड-19 के नमूनों की जांच जल्द शुरू होगी. विधायक जियालाल कपूर ने सिविल हॉस्पिटल भरमौर में स्थापित ट्रू नेट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा के साथ जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दाखिल मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना.
वहीं, विधायक ने कहा कि एक डॉक्टर व दो लैब टेक्नीशियन को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. एक दिन के प्रशिक्षण के बाद यह प्रशिक्षित स्टाफ जल्द ही भरमौर में कोविड-19 के नमूनों की जांच करेंगे. ताकि लोगों को भरमौर से बाहर जांच के लिए न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि लोगों को घर द्वार पर ही यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
विधायक कपूर ने बताया कि भरमौर सिविल हॉस्पिटल में दो वेंटीलेटर्स भी स्थापित किए गए हैं. इन वेंटीलेटर के संचालन के लिए एक डॉक्टर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 7 दिन के लिए प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. विधायक कपूर ने बताया कि ट्रू नेट मशीन से भरमौर सिविल हॉस्पिटल में रोजाना 15 के करीब नमूनों की जांच की सुविधा होगी.