चंबा: जिला चंबा में अब कोरोना वायरस के लिए सैंपल की जांच हो पाएगी. इसको लेकर चंबा जिला के सरोल में लैब स्थापित की गई है. पहले चंबा जिला से कोरोना वायरस के लिए सैंपल को जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजते थे. उसके बाद वहां से रिपोर्ट 2 दिन में आती थी, लेकिन अब चंबा मेडिकल कॉलेज के सहयोग से यह लेब सरोज में बनकर तैयार है.
बता दें कि जिला में हर रोज 70 के करीब सैंपल की जांच होगी ओर ये कार्य दो शिफ्टों में होगा एक शिफ्ट सुबह के समय कार्य करेगी जबकि दूसरी शिफ्ट शाम के समय कार्य करेगी. इस लेब में कार्य करने वाले डॉक्टर्स और लेब टेक्नीशियन की तैनाती की गई है. लैब में एहतियात बरतने को लेकर कर्मचारियों के लिए पीपीई किट हैंड सेनिटाइजर और मास्क की पूरी व्यवस्था की गई हैं.
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम पुरी का कहना है कि चंबा मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से सरोज निजी लैब स्थापित की गई है जिसको लेकर मशीनें लगा दी गई हैं. हालांकि, इसकी अप्रूवल सरकार से मिलते ही शनिवार से चंबा जिला में कोरोना के टेस्ट होंगे. इसको लेकर डॉक्टर लैब टेक्नीशियन की टीम गठित की गई है जो कोरोना वायरस टेस्ट की जांच करेंगे.