हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी MLA आशा कुमारी का सरकार पर तंज, वैक्सीनेशन का झूठा आंकड़ा दर्शाकर प्रदेश को ना करें बदनाम - vaccination process in himachal

डलहौजी से कांग्रेस एमएलए आशा कुमारी ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना (asha kumari targets BJP) साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संपूर्ण वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है. इसके बावजूद सरकार झूठे आंकड़े दर्शाकर प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. पहले सभी लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination scam in Himachal) हो जाए उसके बाद प्रदेश को पहला स्थान मिलता है तो इस बात का हम सब स्वागत करेंगे.

vaccination process in himachal
डलहौजी से कांग्रेस एमएलए आशा कुमारी.

By

Published : Dec 8, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 2:45 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश राज्य वैक्सीनेशन को लेकर देशभर में प्रथम स्थान पर रहा है. डबल डोज लगाने वाला देश का पहला एकमात्र राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Full Vaccinate State) बना है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई दी थी, लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर अब प्रदेश के विपक्ष यानी कांग्रेस पार्टी ने सरकार के इस दावे को झूठलाते हुए कहा है कि प्रदेश में संपूर्ण वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है.

डलहौजी से कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विधायिका आशा कुमारी ने अपने निवास स्थान जंद्रीघाट में बुधवार को मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश की जयराम सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश पहले स्थान पर आए इस बात को लेकर कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करेगी, लेकिन झूठे आंकड़े दर्शाकर प्रदेश को बदनाम (Vaccination scam in Himachal) करने का जो प्रयास जयराम सरकार ने किया है वह अपने आप में सवाल खड़े करता है.

वीडियो.

उन्होंने कहा है कि उनकी ही विधानसभा क्षेत्र में कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन की पहली डोज भी नहीं ली है और कई पंचायतें ऐसी हैं जहां लोगों ने कोविड की दूसरी डोज नहीं ली है, लेकिन यह कहना कि प्रदेश में सभी लोगों को कोविड की दोनों डोज लग चुकी है. यह सरकार पर सवालिया निशान खड़े करता है. आशा कुमारी ने कहा है (Congress raised questions on vaccination) कि सरकार को जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है. पहले सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो जाए उसके बाद प्रदेश को पहला स्थान मिलता है तो इस बात का हम सब स्वागत करेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग मर चुके हैं उन्हें भी वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट (Vaccination scam in Himachal) जारी कर दिए गए हैं, जो हैरान करने वाले हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए झूठे आंकड़े दर्शाते हुए प्रदेश को पहला स्थान घोषित किया हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेत्री विद्या स्टोक्स का जन्मदिन, दशकों तक रहीं हिमाचल की राजनीति में सक्रिय...राठौर ने दी बधाई

Last Updated : Dec 8, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details