चंबाः जिला चंबा की ग्राम पंचायत जडेरा के गांव मैंद्रोह में चाइल्ड लाइन ने "आउटरीच कार्यक्रम" का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन की टीम ने ग्रामीणों को बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया. साथ ही लोगों को समाजिक दूरी की पालन करने और कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया.
चाइल्ड लाइन टीम मेंबर चमन सिंह व काजू राम ने लोगों को बताया कि वे बच्चों के अधिकारों के लिए काम करते हैं. साथ ही उन्होंने चाइल्ड लाइन के मुफ्त फोन सेवा 1098 के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनाथ स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन कार्यरत है और इन बच्चों की सुरक्षा और बेहतर भविष्य के लिए कार्य किया जाता है.
चाइल्ड लाइन टीम ने इसके साथ ही लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान, सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी गम्भीरता से चर्चा की गई. इसके साथ-साथ गांव वासियों को कोविड-19 के संबंध में जागरूक किया गया. लोगों को मास्क वितरित किए गए व सामाजिक दूरी का पालन करने बारे में भी बताया.