चंबा: पुलिस ने चंबा जिला के अलग-अलग इलाकों में नशा माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने के बाद कई नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. चंबा पुलिस ने 13 मामलों में पकड़ी गई चरस को आग में जलाकर नष्ट किया है.
पुलिस कर रही नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
एसपी चंबा अरुण कुमार ने बताया कि चंबा पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस नशा तस्कों से पकड़ी गई नशा सामग्री को नष्ट कर रहा है. पुलिस ने 13 मामले में पकड़ी गई चरस को आग के हवाले कर दिया.