हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2014 में सीमेंट प्लांट का वादा करके भूल गए, इस बार चंबा की जनता पूछेगी नेताओं से सवाल - हिमाचल प्रदेश

चंबा की जनता का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने 2014 में जनता से सिक्रीधार प्लांट शुरू करने का वादा किया था. लेकिन वो वादा करके भूल गए. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भी यही हाल है.

लोकसभा चुनाव में सिक्रीधार सीमेंट प्लांट होगा मुद्दा.

By

Published : Apr 12, 2019, 9:55 AM IST

चंबा: रोजगार पूरे देश के साथ जिले के युवाओं के लिए भी एक बड़ी समस्या है. हर बार जब चुनाव आते हैं तो नेताओं के वादे आते हैं. वादों में रोजगार का मुद्दा भी होता है मगर हकीकत में इस मुद्दे का समाधान नहीं होता है. अगर जिले की बात करें तो यहां युवाओं को रोजगार के सपने दिखाए गए. लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया.

लोकसभा चुनाव में सिक्रीधार सीमेंट प्लांट होगा मुद्दा.

पिछले काफी सालों से चंबा के युवाओं और आम लोगों को सपने दिखाए गए कि चंबा में सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा. हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. लेकिन सिक्रीधार सीमेंट प्लाट अबतक वजूद में नहीं आ सका है.

ईटीवी भारत ने जब उस पंचायत का रुख किया जहां प्लांट लगाने का हर चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं द्वारा वादा किया जाता है. यहां के युवाओं का कहना है कि जब भी चुनाव आते हैं इस सीमेंट प्लांट को चुनावी मुद्दा बनाया जाता है. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में नेताओं से इस प्लांट के बारे में सवाल करेंगे.

कल्हेल पंचायत के युवाओं और आम लोगों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने 2014 में जनता से सिक्रीधार प्लांट शुरू करने का वादा किया था. लेकिन वो वादा करके भूल गए. कांग्रेस के नेताओं का भी यही हाल है.

युवाओं का कहना है कि इस बार वोट उसी नेता को मिलेगा जो ताल ठोक के कहे कि हम आपके इलाके में मूलभूत सुविधा के साथ ही प्लांट की शुरूआत करेंगे. उसी को यहां की जनता वोट करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details