हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भरमौर पुलिस को होली में मिली बड़ी सफलता, 560 अंग्रेजी और 125 बोतल देसी शराब बरामद - भरमौर अवैध शराब बरामद

भरमौर के तहत होली पुलिस चौकी के एक दल ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है. मौके पर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की  560  और  125 बोतल देसी शराब बरामद की है.

Bharmour police recovered liquor
भरमौर में अवैध शराब बरामद

By

Published : Jun 11, 2020, 11:00 PM IST

चंबाः पुलिस थाना भरमौर के तहत होली पुलिस चौकी के एक दल ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है. मौके से अंग्रेजी शराब की 560 और 125 बोतल देसी शराब बरामद की गई है. इस बारे में पुलिस थाना भरमौर में एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39 ए 1 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है.

जानकारी के अनुसार गुरूवार को पुलिस चौकी होली का एक दल डल्ली क्षेत्र में गश्त पर था. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ओंकार नाम का शख्स अवैध शराब रखता है और बेचता भी है. जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी के स्टोर में पहुंच कर तलाशी ली. वहीं, तलाशी के दौरान शराब की खेप बरामद हुई. इसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 560 और देसी की 125 बोतलें बरामद की गई है. आरोपी भरमौर क्षेत्र के चन्हौता का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :करसोग में आधे से भी कम हुआ HRTC का रेवन्यू, फ्यूल खर्च भी पूरा करना हुआ मुश्किल

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. लिहाजा नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें :पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना काम किए ठेकेदार को हुई 54 लाख की पेमेंट

ये भी पढ़ें :जानें हिमाचल कोरोना के कहां कितने केस, किस जिले में नहीं आया एक भी मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details