चंबाः पुलिस थाना भरमौर के तहत होली पुलिस चौकी के एक दल ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है. मौके से अंग्रेजी शराब की 560 और 125 बोतल देसी शराब बरामद की गई है. इस बारे में पुलिस थाना भरमौर में एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39 ए 1 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है.
जानकारी के अनुसार गुरूवार को पुलिस चौकी होली का एक दल डल्ली क्षेत्र में गश्त पर था. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ओंकार नाम का शख्स अवैध शराब रखता है और बेचता भी है. जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी के स्टोर में पहुंच कर तलाशी ली. वहीं, तलाशी के दौरान शराब की खेप बरामद हुई. इसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 560 और देसी की 125 बोतलें बरामद की गई है. आरोपी भरमौर क्षेत्र के चन्हौता का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :करसोग में आधे से भी कम हुआ HRTC का रेवन्यू, फ्यूल खर्च भी पूरा करना हुआ मुश्किल