हिमाचल की करीब 17 हजार बीघा जमीन पर जेएंडके का कब्जा, बना डाली 9.5 किमी लंबी सड़क
राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सदन में बताया कि जेएंडके ने हिमाचल की करीब 17 हजार बीघा जमीन पर कब्जा किया है. लद्दाख और हरियाणा ने भी हिमाचल की भूमि पर अतिक्रमण किया है. इन तीनों मामलों को राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ प्रमुखता से उठाएगी. दरअसल, बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस एमएलए आशा कुमारी ने राजस्व मंत्री से इस पर सवाल किया था.
यूक्रेन से सोलन लौटे शिवम शुक्ला सुनाई आपबीती, बोले- आंखें नम थी, डर भी था लगातार लेकिन हौसला रहा बरकरार
हिमाचल के कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे और यूक्रेन रूस युद्ध के कारण यूक्रेन में ही फंस गए थे, लेकिन भारत सरकार के प्रयासों से कई बच्चे वतन वापसी कर चुके (Shivam Shukla returned to Solan) हैं. जिसमें जिला सोलन के रहने वाले शिवम शुक्ला भी शामिल हैं जो कल यानी सोमवार को घर वापसी कर चुके हैं.
Mandi International Shivratri: मनिंदर बुट्टर के गानों पर खूब झूमी मंडी, हिमाचली गायक करनैल राणा ने भी बांधा समां
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी ( mandi international shivratri festival) की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक करनैल राणा और पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर ने समां बांध दिया. सांस्कृतिक संध्या के अंत में स्टार कलाकार मनिंदर बुट्टर ने पानी दी गल करदे, सखियां, सॉरी, 'दिल चोरी साडा हो गया' इत्यादि गानों की झड़ी लगाकर पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश में कई जगहों पर हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में दो दिन बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in himachal) की संभावना जताई है. आज प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. बुधवार, 9 मार्च को येलो अलर्ट के बीच बारिश-बर्फबारी (weather update of himachal ) का पूर्वानुमान है.
18 मार्च से पांवटा साहिब में होगा होली मेले का आयोजन
पांवटा साहिब में इस बार दो साल बाद होने वाले नगर परिषद के मेले का (Holi fair organized in Paonta) भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 18 मार्च से शुरू होगा जो दंगल के साथ 26 मार्च को संपन्न होगा.
ये भी पढ़ें:IIT मंडी की प्रथम लाइब्रेरी कर्मचारी डॉ. सोनाली की संघर्ष की कहानी, ऐसे हासिल किया ये मुकाम