चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजराडू को दो अन्य कमरों का शिलान्यास किया. हंसराज ने दो कमरों का शिलन्यास करते हुए एक साल में तैयार करने के आदेश दिए.
चंबा के इस स्कूल को विस उपाध्यक्ष की सौगात, अब छात्रों को पढ़ाई में नहीं होगी परेशानी - foundation stone
चंबा विधानसभा क्षेत्र के भंजराडू के लोगों को विधानसभा उपाध्यक्ष ने बड़ी सौगात दी है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने चुराह में राजकीय बरिष्ठ मध्यिक पाठशाला भंजराडू के दो अन्य कमरों का शिलान्यास किया है.
विधानसभा उपाध्यक्ष
बता दें कि उक्त स्कूल में 400 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं जिनके लिए कमरे कम पड़ते हैं जिसके दो और कमरों का शिलान्यास किया.
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि राजकीय आदर्श विद्यालय भंजराडू में दो कमरों का शिलान्यास काफी लम्बे अरसे से मांग चल रही थी जिसे पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ये कमरे बनकर तैयार होंगे जिससे बच्चों को बैठने में सुविधा होगी.