हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद खुले आधार सेंटर,अपडेट करवाने के लिए लगी लोगों की भीड़ - चंबा आधार सेंटर

लॉकडाउन के बाद बंद पड़े आधार केंद्र चंबा में खुल चुके हैं. लोग आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए जिला मुख्यालय में पहुंचने लगे हैं. आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के जिला कोर्ट परिसर में 3 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

Aadhaar center opens in Chamba after lockdown
लॉकडाउन के बाद खुले आधार सेंटर

By

Published : Jul 7, 2020, 6:48 PM IST

चंबा : लॉकडाउन के बाद बंद पड़े आधार केंद्र चंबा में खुल चुके हैं. लोग आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए जिला मुख्यालय में पहुंचने लगे हैं. आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के जिला कोर्ट परिसर में 3 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

आधार कार्ड अपडेट करने वाले कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि रोजाना उनके पास काफी संख्या में लोग आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आधार कार्ड बनाने व अपडेट करवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने और हाथ सेनिटाइज करने की अपील की जा रही है. इसके साथ केंद्र में पहुंचने वाले व्यक्तियों को एक-एक करके अंदर भेजा जाता है.

वीडियो रिपोर्ट

आधार सेंटर पर कार्ड बनाने के लिए फिंगर प्रिंट लेने से पहले उनके हाथ सेनिटाइजर से साफ करवाए जाते हैं. इसके बाद आधार कार्ड बनवाने की लिए उपयोग में लाए जाने वाले सभी उपकरणों को इस्तेमाल किया जाता है.

बता दें कि जिला मुख्यालय में लोग अत्यधिक संख्या में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. रोजाना यहां पर 20 से 30 लोगों के आधार कार्ड बनाएं और अपग्रेड किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं आधार कार्ड अपग्रेड सेंटर में करोना महामारी और उसके बचाव व सुरक्षा के बारे में भी कर्मचारियों की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :DC ऊना ने किया इको विलेज चंगर का निरीक्षण, अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details