चंबा : लॉकडाउन के बाद बंद पड़े आधार केंद्र चंबा में खुल चुके हैं. लोग आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए जिला मुख्यालय में पहुंचने लगे हैं. आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के जिला कोर्ट परिसर में 3 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
आधार कार्ड अपडेट करने वाले कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि रोजाना उनके पास काफी संख्या में लोग आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आधार कार्ड बनाने व अपडेट करवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने और हाथ सेनिटाइज करने की अपील की जा रही है. इसके साथ केंद्र में पहुंचने वाले व्यक्तियों को एक-एक करके अंदर भेजा जाता है.