चंबा: विकास खंड मैहला की लोथल ग्राम पंचायत प्रधान पर सरकारी पैसों के दुरूपयोग का आरोप लगा है. इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से पंचायत प्रधान को निलबिंत करने की मांग की है.
शिकायतकर्ता मखौली ने बताया कि पंचायत प्रधान ने भूमि सुधार के कार्यों में कुछ लोगों की फर्जी हाजिरी लगाकर भुगतान किया है, जबकि वास्तव में वो कार्यस्थल पर मौजूद ही नहीं होते थे. उन्होंने बताया कि भूमि सुधार कार्य में कपाडी, नातोड़ और नारेलू में चल रहे सिंचाई कार्य के दौरान एक ही व्यक्ति की दो जगह हाजिरी दिखाई गई है.