चंबाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जिसके चलते कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर चार सौ के पार पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां रिकवरी रेट सबसे बेहतरीन माना जा रहा है. चंबा जिला भी इन्हीं में से एक है.
शुरूआत में जिस तेजी के साथ चंबा में कोरोना संक्रमितों के मामले आए थे उस तेजी से आगे नहीं बढ़े. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, जिला में एक समय ऐसा भी था जब चंबा कोरोना मुक्त हो गया था. प्रदेश से बाहर फंसे हिमाचलियों की वापसी के बाद चंबा में फिर कोरोना मरीज बढ़ने लगे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने काफी संयम के साथ काम किया. चंबा जिला में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, इनमें से 18 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. हालंकि, चंबा में अभी भी 14 लोग संक्रमित हैं, लेकिन चंबा जिला प्रदेश में रिकवरी रेट में सबसे बेहतर माना जा रहा है.