हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जल जीवन मिशन फेज-3 में चंबा पर खर्च होंगे 24 करोड़ 24 लाख, 108 पेयजल स्कीमें होंगी तैयार - पेयजल स्कीमें

जिला चंबा में जल जीवन मिशन फेज-3 के तहत 24 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. मिशन के तहत जिला में 108 पेयजल स्कीमों को तैयार किया जाएगा. इन स्कीमों के पूरा होने के बाद जिला के 1,092 गांवों के पेयजल उपभोक्ताओं को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी होगी.

विवेक भाटिया
विवेक भाटिया, उपायुक्त, चंबा.

By

Published : Jul 15, 2020, 8:12 PM IST

चंबा: जल जीवन मिशन फेज-3 के तहत चंबा जिला में 108 पेयजल स्कीमों को तैयार किया जाएगा. पेयजल स्कीमों पर 24 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि खर्च होगी. जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता मिशन समिति विवेक भाटिया ने बुधवार को जल जीवन मिशन फेज-3 के प्रपोजल की मंजूरी के लिए चंबा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि फेज- 3 के तहत चंबा मंडल में 21 स्कीमों पर चार करोड़ 37 लाख, भरमौर में 32 स्कीमों पर सात करोड़ 40 लाख, सलूणी में तीन स्कीमों पर सात करोड़ 47 लाख, तीसा में चार स्कीमों पर एक करोड़ 14 लाख रुपये जबकि डलहौजी मंडल में 48 स्कीमों पर तीन करोड़ 86 लाख की राशि खर्च की जाएगी.

विवेक भाटिया, उपायुक्त, चंबा.

उपायुक्त ने बताया कि इन सभी 108 स्कीमों के पूरा हो जाने के बाद जिला चंबा के 1,092 गांवों के पेयजल उपभोक्ताओं को पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी. इनमें चंबा मंडल के 75, भरमौर के 709, सलूणी के 51, तीसा के 92 जबकि डलहौजी मंडल के 165 गांव शामिल हैं. इन गांवों में कुल 23,177 नल लगेंगे. डीसी ने बताया कि जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की मंजूरी के बाद अब इस प्रपोजल को राज्य स्तरीय समिति को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-राजस्थान की राजनीति में 'भूचाल', जानें क्या बोले हिमाचल कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details