हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा की 7 पंचायतों में घरों में पहुंचेगा पानी, 22 करोड़ राशि स्वीकृत - चंबा की सात पंचायतों को मिलेगा पानी

हिमाचल प्रदेश सरकार हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है. ऐसी कई पंचायतें जहां पानी की समस्या के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ,लेकिन चंबा की 7 पंचायतों में पानी की समस्या का समाधान जल्द किया (22 crore approved )जाएगा.

22 करोड़ राशि स्वीकृत
22 करोड़ राशि स्वीकृत

By

Published : May 25, 2022, 12:09 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश सरकार हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है.ऐसी कई पंचायतें जहां पानी की समस्या के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ,लेकिन चंबा की 7 पंचायतों में पानी की समस्या का समाधान जल्द किया (22 crore approved )जाएगा. जानकारी के मुताबिक तीसा मंडल के अंतर्गत आने वाली 7 पंचायतों की पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.

22 करोड़ की राशि स्वीकृत: प्रदेश सरकार ने 22 करोड़ से ज्यादा राशि स्वीकृत कर दी और काम भी शुरू कर दिया. गुन्नूघराट से यह योजना शुरू होगी और पानी को इन 7 पंचायतों तक पहुंचाया जाएगा. इस योजना से 2135 परिवारों को पानी का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया ,इसमें कंदला ,पुखरी ,दुलार ,टिकरी, मसरूंड ,प्रहाणवीं , सिढ कुंड पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा.

एक साल का टारगेट:तीसा मंडल के अधिशाषी अभियंता केवल शर्मा ने बताया सरकार ने 7 पंचायतों के 2135 परिवारों को साढ़े 22 करोड़ की पेय जल योजना स्वीकृत हुई ,जिसका कार्य शुरू हो गया है. यहां अक्सर पानी की कमी रहती थी ,लेकिन काम पूरा होने के बाद लोगों को पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा. इस योजना को एक साल मर पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details