चंबा:कभी अपने जमाने में मशहूर वोट बैंक के नाम से जाना जाने वाले ललहेतर गांव कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन न जाने भाजपा पार्टी के युवा जुझारू कर्मठ नेता विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज की ऐसी कौन सी बात लोगों के अंदर घर कर गई कि लोग धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह रहे हैं.
ऐसा लग रहा है कि जिस प्रकार से लोग विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं आने वाले समय में चुराह में कांग्रेस का नामो निशान मिट जाएगा. इसी कड़ी को बढ़ाते हुए मंगलवार को चुराह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुशनगरी के गांव ढाजु व ललहेतर के लोगों ने पूर्व पंचायत प्रधान सहित कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पूर्व प्रधान सहित चालीस लोगों ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा है और भाजपा का दामन थामा है. बता दें कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को देखते हुए लोगों ने भाजपा का दामन थामा है.