बिलासपुर:कोरोना संकट काल में बिलासपुर शहर के वार्ड नंबर 8 डियारा सेक्टर के युवाओं ने अपने क्षेत्र को सेनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है. युवा अपने खर्चे पर क्षेत्र को सेनिटाइज कर रहे हैं. लोगों को फेस मास्क भी उपलब्ध करवा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों को कोविड किट भी मुहैया करवाई जा रही है.
युवाओं ने हर दो दिन के बाद क्षेत्र को पूरी तरह से सेनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है. युवाओं ने बताया कि यह सब वह अपने स्तर पर कर रहे हैं. सभी युवाओं ने मिलकर यह प्लान बनाया और अपने क्षेत्र को सेनिटाइज करने का निर्णय लिया है.
लोगों को किया जागरूक
बिलासपुर नगर के वार्ड नंबर आठ में लगभग 100 से अधिक मकानों को अभी तक सेनिटाइज किया जा चुका है. जल्द ही नगर के मुख्य स्थानों पर सेनिटाजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. टीम की ओर से विशेष अभियान चलाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.