हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डियारा सेक्टर में युवाओं ने उठाया क्षेत्र को सेनिटाइज करने का जिम्मा, लोगों ने सराहा - पार्षद ने युवाओं के प्रयासों को सराहा

बिलासपुर के वार्ड नंबर 8 में डियारा सेक्टर के युवाओं ने अपने क्षेत्र को सेनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है. युवा अपने खर्चे पर क्षेत्र को सेनिटाइज व लोगों को फेस मास्क उपलब्ध करवा रहे हैं. अब तक लगभग 100 से अधिक मकानों को सेनिटाइज किया जा चुका है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 6, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 1:32 PM IST

बिलासपुर:कोरोना संकट काल में बिलासपुर शहर के वार्ड नंबर 8 डियारा सेक्टर के युवाओं ने अपने क्षेत्र को सेनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है. युवा अपने खर्चे पर क्षेत्र को सेनिटाइज कर रहे हैं. लोगों को फेस मास्क भी उपलब्ध करवा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों को कोविड किट भी मुहैया करवाई जा रही है.

क्षेत्र को सेनिटाइज करने का उठाया जिम्मा

युवाओं ने हर दो दिन के बाद क्षेत्र को पूरी तरह से सेनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है. युवाओं ने बताया कि यह सब वह अपने स्तर पर कर रहे हैं. सभी युवाओं ने मिलकर यह प्लान बनाया और अपने क्षेत्र को सेनिटाइज करने का निर्णय लिया है.

वीडियो

लोगों को किया जागरूक

बिलासपुर नगर के वार्ड नंबर आठ में लगभग 100 से अधिक मकानों को अभी तक सेनिटाइज किया जा चुका है. जल्द ही नगर के मुख्य स्थानों पर सेनिटाजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. टीम की ओर से विशेष अभियान चलाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

वार्ड में सिर्फ एक ही कोरोना का मामला

वार्ड में सबसे कम कोविड के मामले सामने आए हैं. यहां पर 5 से 7 मामले ही कोविड के सामने आए थे. जिनमें अधिकतर ठीक हो चुके हैं. ऐसे में अब सिर्फ एक ही मामला उनके वार्ड में है.

पार्षद ने युवाओं के प्रयासों को सराहा
वहीं, वार्ड नंबर आठ की पार्षद सोनिया देवी ने भी इन युवाओं के प्रयासों की तारीफ की है. उन्होंने टीम को आश्वासन दिया है कि अगर इस अभियान में किसी भी तरह की कोई मदद की जरूरत है तो वह सीधे उनके पास आकर संपर्क कर सकते हैं.

वहीं, वाल्मीकि सभा बिलासपुर के प्रधान अशोक कुमार व वरिष्ठ नागरिक जोंगिंद्र भवानी ने अपने स्तर पर इन युवाओं को सेनिटाइज उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 14 जून तक नहीं मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में ढील

Last Updated : Jun 6, 2021, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details