बिलासपुर: पुलिस थाना सदर के तहत गोबिंदसागर झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक मछली पकड़ने के लिए सुबह ही घर से निकला था, लेकिन शाम तक न लौटने पर परिजनों द्वारा पुलिस को अवगत करवाया गया जिस पर पुलिस ने तलाश शुरू की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार पंजाब के बठिंडा शहर निवासी छब्बीस साल का मुकेश कुमार पिछले दस सालों से अपने पिता जयराम के साथ बिलासपुर में रहता था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह के समय अपनी पत्नी के सामने ही वह झील किनारे मछली पकड़ने के लिए चला गया था. उसके बाद उसका कोई भी अता पता नहीं चला. काफी समय बीतने के बाद भी जब वह घर वापस नहीं लौटा तो चिंतित परिजनों ने पुलिस को अवगत करवाया कि सुबह से ही उनका बेटा गायब है.