बिलासपुरः बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बिलासपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोगों की राजस्व मामलों से संबंधित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारी लोगों के बीच जाएं और उनकी समस्याओं को सुनें, ताकि उन्हें बार-बार तहसीलों के चक्कर न लगाने पड़ें.
इसके अलवा जल शक्ति विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में कुल स्वीकृत 36 योजनाओं पर 181 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला बिलासपुर में जून, 2021 तक हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
मंत्री महेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जिला के समस्त आंगनबाडी, बालवाड़ी, सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, ओल्डेज होम इत्यादि में 25 दिसंबर, 2020 तक पूर्ण रूप से सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी.