बिलासपुर:ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा बिलासपुर में बैठक का आयोजन किया (Virender Kanwar meeting in Bilaspur) गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद गांव की तस्वीर बदली (Virender Kanwar on BJP government) है. मंत्री ने बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से हर वर्ग को लेकर कल्याणकारी नीतियां चलाई हैं. जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अहम विभाग सौंपे थे. उसके बाद आम लोगों के हितों के लिए प्रयास किए गए.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद गांव की तस्वीर बदली है. धरातल पर आम लोगों के लिए विकास किए गए हैं. मनरेगा पर जहां कभी 250 करोड़ की राशि खर्च होती थी. वहीं, अब यह आंकड़ा साढ़े 11 सौ करोड़ तक पहुंच गया है. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं लोकप्रिय हुई हैं. ग्रामीण स्तर पर आधारभूत ढांचा खड़ा किया है. साढ़े चार वर्षों के हिमाचल प्रदेश पूरे देश का एक मॉडल बना है. प्राकृतिक खेती इसका उदाहरण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सराहना की है. एक लाख 71 हजार किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं.
कई किसानों ने जहरीली खेती छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ा हैं. पशु पालन में बड़े प्रोजेक्ट आए हैं. हिमाचल में पहाड़ी गाय को गौरी नाम दिया गया है. साढ़े चार करोड़ का सिरमौर में प्रोजेक्ट बनेगा. वहीं, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डेयरी का प्रोजेक्ट लेकर आए हैं जो नॉर्थ इंडिया का यह सेंटर होगा. जिस पर साढ़े 47 करोड़ की राशि खर्च होगी. गांव में मोक्षधाम, पंचवटी, अमृत सरोवर बन रहे हैं. जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. वहीं उन्होंने बताया मुख्यमंत्री कृषक बकरी पालन को लेकर 20 करोड़ रुपए की बकरी खरीदेगा और कृषकों को बांटी जाएगी.