बिलासपुर में विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार - etv bharat himachal pradesh
22:39 November 29
बिलासपुर जिले के बरमाणा क्षेत्र के लगट में एक पटवारी को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया. विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर: जिले में विजिलेंस की टीम (Vigilance team of Bilaspur district) ने रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा (Vigilance team arrested Patwari taking bribe in bilaspur) है. सोमवार देर रात विजिलेंस की टीम ने पटवारी को बरमाणा क्षेत्र के लगट गांव से 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार बरमाणा क्षेत्र के लगट में गिरफ्तार पटवारी दीपचंद एक स्थान पर जमीन के इंतकाल के लिए व्यक्ति से 6000 की मांग कर रहा था. ऐसे में उक्त व्यक्ति ने इसकी शिकायत विजिलेंस में दी. विजिलेंस की टीम ने डीएसपी संजय ठाकुर सहित उक्त व्यक्ति को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. वहीं, खबर लिखे जाने तक उक्त आरोपी पटवारी को विजिलेंस की टीम बिलासपुर विजिलेंस कार्यालय में लेकर आ रही थी.
वहीं, विजिलेंस डीएसपी बिलासपुर संजय ठाकुर (Vigilance DSP Bilaspur Sanjay Thakur) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पटवारी को 6000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. फिलहाल आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:दादा सैमुअल स्टोक्स ने दी थी हिमाचल को सेब की सौगात, अब पोते ने दिया पहाड़ को 50 बीघे का तोहफा
ये भी पढ़ें:आखिर जयराम सरकार से क्यों नाराज हैं हिमाचल पुलिस के जवान, क्या सरकार से बातचीत का निकलेगा कोई नतीजा