हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिक्रम सिंह ने कनोल-ढौंटा सड़क का किया शिलान्यास, पंचायत घर दोदरा का किया उद्घाटन - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने गलियारे के अंतर्गत 1 करोड़ 66 लाख की लागत से बनने वाली कनेाल से ढौंटा वाया दोदरा सड़क का शिलान्यास किया. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने उपस्थित अधिकरियों को सड़क की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्यों को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.

Transport Minister Bikram Singh
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह

By

Published : Oct 16, 2020, 6:54 PM IST

देहरा: औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत 1 करोड़ 66 लाख की लागत से बनने वाली कनोल से ढौंटा वाया दोदरा सड़क का शिलान्यास उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने किया. बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार आने के बाद जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में जिस गति से विकास कार्य हो रहे हैं, उसका अनुमान कभी किसी ने नहीं किया होगा. आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में तेज गति से सड़कों के निर्माण एवं सुधारिकरण के साथ-साथ अनेकों निर्माण कार्य चल रहे हैं.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने उपस्थित अधिकरियों को सड़क की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्यों को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह सड़क 9 महीनों के भीतर बनकर तैयार हो जाएगी. इसके बाद उद्योग मंत्री ने 11 लाख की लागत से बने पंचायत घर दोदरा का उद्घाटन कर उसे पंचायत और जनता को समर्पित किया.

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि जब पूर्ण निष्ठा और समर्पण से कार्य किए जाएं, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में स्वतंत्रता के 70 वर्षों बाद तक लोग सड़क का सपना देखते थे, वहां आज केवल अढाई वर्षों में उन्होंने सडकें पहुंचाने का कार्य किया.

बिक्रम सिंह ने कहा कि वह जानते हैं कि क्षेत्र में आज भी समस्याएं बहुत हैं, लेकिन जिस तेजी से उन्होंने इन समस्याओं के निवारण के लिए कदम उठाए हैं, उससे वह दिन भी दूर नहीं जब जसवां परागपुर प्रदेश में सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्रों में से एक होगा.

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि गांव में 70 व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन, 32 परिवारों ने हिमकेयर सुविधा के लिए पंजीकरण, 43 परिवारों को गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस चूल्हे, 11 व्यक्तियों को सहारा पेंशन एवं कामगार बोर्ड के साथ पंजीकृत अनेक परिवारों को विभिन्न लाभ दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मानवीय मुल्यों पर कार्य करने वाली सरकार है.

उद्योग मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही सरकार गांवों के विकास और उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हजारों किसानों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान निधि योजना के माध्यम से 6000 रूपये वार्षिक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

बिक्रम सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी किसानों के हितेशी हैं. उन्होंने किसानों को बिचौलियों के बंधन से मुक्त करवाने के लिए कृषि कानून को पारित कर किसानों के हित का बड़ा कार्य किया. उन्होंने कहा कि गांवों में मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ करना, प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ना एवं किसानो के हितों को ध्यान में रखना सरकार की प्राथमिकता है. इसके बाद उद्योग मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details