बिलासपुर: जिले के स्वारघाट में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे से जाम लगा हुआ है. करीब 8 से 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि किसी वाहन के खराब होने के कारण यहां पर जाम की स्थिति बनी है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी काफी रोष प्रकट किया है. जाम में फंसे लोगों का कहना है कि सुबह 4:00 बजे से लगे जाम में पुलिस प्रशासन तो पहुंच गया है लेकिन अभी तक यातायात के लिए मार्ग बहाल नहीं किया जा सका है.