बिलासपुर:विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL Auction 2022) में अभी तक हिमाचल के तीन खिलाड़ियों (Cricket Players of Himachal) की लाॅटरी लगी है. हिमाचल क्रिकेट टीम के मीडियम फास्ट बॉलर वैभव अरोड़ा को 2 करोड़, ऑलराउंडर राज बावा को भी 2 करोड़ और हिमाचल टीम के कप्तान ऋषि धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 55 लाख में खरीदा है. इसकी अधिकारिक पुष्टि रविवार को हुए आईपीएल ऑक्शन में हुई. हालांकि अभी तक हिमाचल के 6 अन्य खिलाड़ियों की बोली लगना बाकि है, क्योंकि आईपीएल ऑक्शन में हिमाचल के नौ खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
सबसे पहले बात मीडियम फास्ट बाॅलर वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora in IPL auction) की बात करें, तो वैभव ने अपने डेब्यू सीजन में 26 विकेट लेकर इतिहास रचा था. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज बने थे, जो उनकी सालों की मेहनत का नतीजा था. इसके बाद वैभव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. साल 2020-21 में उनका चयन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हुआ था.
शानदार गेंदबाजी के लिए वैभव को मिल चुका है अवॉर्ड: वैभव अरोड़ा को 10 जनवरी 2021 को हुए अपने डेब्यू मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. वैभव ने उस टूर्नामेंट में 6 मैच खेलकर 10 विकेट लिए थे. वैभव अरोड़ा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी के लिए अवॉर्ड भी मिला था. आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख बेस प्राइस पर केकेआर टीम ने उन्हें खरीद कर टीम में शामिल किया था. जहां पैट कमिंस और फर्गुसन जैसे अनुभवी गेंदबाजों से भी उन्हें सीखने को मिला. उन्होंने आईपीएल 2020 के 13वें संस्करण के दौरान काफी प्रभावित किया था.
ऑक्शन में राज बावा का भी दिखा जलवा: वहीं, दूसरी ओर अंडर-19 विश्व कप 2022 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राज अंगद बावा को आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने अपने दल में शामिल किया है. युवराज सिंह के बचपन के कोच के बेटे राज बावा (Raj Bawa in IPL auction) एक ऑलराउंडर हैं. वो, 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2022 की नीलामी में उतरे थे. वो अपने बेस प्राइस से 10 गुनी कीमत हासिल करने में सफल रहे.