हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IPL Auction 2022: वैभव अरोड़ा और राज बावा को दो करोड़, ऋषि धवन की 55 लाख में लगी बोली - Rishi Dhawan in IPL auction

आईपीएल में लगी बोली में अब तक हिमाचल के तीन खिलाड़ियों (Cricket Players of Himachal) का जलवा दिखा है. हिमाचल क्रिकेट टीम के मीडियम फास्ट बॉलर वैभव अरोड़ा को 2 करोड़, ऑलराउंडर राज बावा को भी 2 करोड़ और हिमाचल टीम के कप्तान ऋषि धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 55 लाख में खरीदा है. हालांकि अभी तक हिमाचल के 6 अन्य खिलाड़ियों की बोली लगना बाकि है, क्योंकि आईपीएल ऑक्शन में हिमाचल के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

Himachal players in IPL
आईपीएल में हिमाचल के खिलाड़ी

By

Published : Feb 13, 2022, 7:53 PM IST

बिलासपुर:विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL Auction 2022) में अभी तक हिमाचल के तीन खिलाड़ियों (Cricket Players of Himachal) की लाॅटरी लगी है. हिमाचल क्रिकेट टीम के मीडियम फास्ट बॉलर वैभव अरोड़ा को 2 करोड़, ऑलराउंडर राज बावा को भी 2 करोड़ और हिमाचल टीम के कप्तान ऋषि धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 55 लाख में खरीदा है. इसकी अधिकारिक पुष्टि रविवार को हुए आईपीएल ऑक्शन में हुई. हालांकि अभी तक हिमाचल के 6 अन्य खिलाड़ियों की बोली लगना बाकि है, क्योंकि आईपीएल ऑक्शन में हिमाचल के नौ खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

सबसे पहले बात मीडियम फास्ट बाॅलर वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora in IPL auction) की बात करें, तो वैभव ने अपने डेब्यू सीजन में 26 विकेट लेकर इतिहास रचा था. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज बने थे, जो उनकी सालों की मेहनत का नतीजा था. इसके बाद वैभव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. साल 2020-21 में उनका चयन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हुआ था.

वीडियो.

शानदार गेंदबाजी के लिए वैभव को मिल चुका है अवॉर्ड: वैभव अरोड़ा को 10 जनवरी 2021 को हुए अपने डेब्यू मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. वैभव ने उस टूर्नामेंट में 6 मैच खेलकर 10 विकेट लिए थे. वैभव अरोड़ा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी के लिए अवॉर्ड भी मिला था. आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख बेस प्राइस पर केकेआर टीम ने उन्हें खरीद कर टीम में शामिल किया था. जहां पैट कमिंस और फर्गुसन जैसे अनुभवी गेंदबाजों से भी उन्हें सीखने को मिला. उन्होंने आईपीएल 2020 के 13वें संस्करण के दौरान काफी प्रभावित किया था.

ऑक्शन में राज बावा का भी दिखा जलवा: वहीं, दूसरी ओर अंडर-19 विश्व कप 2022 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राज अंगद बावा को आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने अपने दल में शामिल किया है. युवराज सिंह के बचपन के कोच के बेटे राज बावा (Raj Bawa in IPL auction) एक ऑलराउंडर हैं. वो, 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2022 की नीलामी में उतरे थे. वो अपने बेस प्राइस से 10 गुनी कीमत हासिल करने में सफल रहे.

पंजाब, मुंबई और हैदराबाद के बीच राज बावा को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ हुई. लेकिन, अंत में पंजाब ने बाजी जीत ली. हाल ही में अंडर-19 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बल पर भारत को पांचवीं बार चैंपियन बनाने वाले राज बावा को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. फाइनल मुकाबले में उन्होंने 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे और बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल वक्त में 54 गेंद में 35 रन की पारी खेली थी.

अंडर-19 विश्व कप 2022 में राज बावा ने भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. उन्होंने युगांडा के खिलाफ नाबाज 162 रन बनाए थे. बावा ने टूर्नामेंट में खेले कुल 6 मैच की 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 63 की औसत और 100.80 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. वो भारत के दूसरे सफल बल्लेबाज रहे. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैचों में 16.66 के औसत और 4.50 की इकोनॉमी के साथ कुल 9 विकेट झटके थे.

ऋर्षि धवन पर भी नजर:वहीं, हिमाचल किक्रेट टीम के कप्तान और पूर्व भारतीय खिलाड़ी ऋषि धवन (Rishi Dhawan in IPL auction) को उनके बेस प्राइस से बस पांच लाख रुपये अधिक में खरीदा गया है. बता दें कि ऋषि धवन की लंबे समय बाद आईपीएल में बोली लगी है. रविवार को आईपीएल ऑक्शन में ऋषि धवन को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 55 लाख रुपये में खरीदा है. जबकि, इस बार आईपीएल में ऋषि की बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा गया था. विजय हजारे टाफी में बेहतर प्रदर्शन करने के चलते ऋषि धवन एक बार फिर बीसीसीआई की नजरों में आ गए हैं.

गौरतलब है कि वर्तमान में धवन हिमाचल की टीम के कप्तान हैं. मंडी जिले के निवासी धवन ने 17 साल की उम्र में हिमाचल टीम से अपना पहला रणजी मैच खेला था. गेंद और बल्ले से अच्छे प्रदर्शन के बूते वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट के स्थापित ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. अब तक के करियर में धवन टीम इंडिया, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता और मुंबई की टीम से मैच खेल चुके हैं. उनका आईपीएल का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. वे आईपीएल में अब तक 26 मैच खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब हाईवे पर दर्दनाक हादसा, नाहन के 2 युवाओं की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details