हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में सितंबर से शुरू होंगी कक्षाएं - हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज

बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर Sadar MLA Subhash Thakur ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज Hydro Engineering College में सितंबर से पूर्ण तौर पर कक्षाएं शुरू की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि रंगनाथ मंदिरों को सिफ्ट करने का काम शुरू हो चुका है.

Subhash Thakur Press Conference in Bilaspur
सुभाष ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Aug 14, 2022, 2:14 PM IST

बिलासपुर:अबजिला बिलासपुर खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थान के नाम पर उभरकर सामने आ रहा है. वहीं, पर्यटन की दृष्टि से बिलासपुर में आपार संभावनाएं हैं. यहां पैराग्लाइडिंग साइटों को भी विकसित किया जा रहा (paragliding sites in bilaspur) है. साथ ही बंदला धार में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया है. जिसमें प्रथम वर्ष के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले में जल, नभ और वायु की खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाती रही है.

विधायक की प्रेस कॉन्फ्रेंस: रविवार को नगर के सर्किट हाउस में सदर विधायक सुभाष ठाकुर द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया (Subhash Thakur Press Conference in Bilaspur) किया. सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में सितंबर से पूर्ण तौर पर कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. बता दें कि लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की सभी कक्षाएं बंदला शिफ्ट हो रही है.

हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंसलिंग शुरू: इस सत्र से बंदला में प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाएं इसी कॉलेज में लगेंगी (Subhash Thakur on Hydro Engineering College). इससे पहले अंतिम दो वर्ष की कक्षाएं नगरोटा बगवां में चल रही थीं. वहीं, कॉलेज में प्रथम वर्ष के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कॉलेज में प्रथम वर्ष की कक्षाएं 8 सितंबर से शुरू होंगी, जबकि द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाएं 1 सितंबर से (counseling started in Hydro Engineering College Bandla) लगेंगी. सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि इस सत्र में भी सिविल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड शुरू होंगे.

एम्स में मिलेगी सुविधा: दोनों ट्रेड में हर कक्षा में 120 से 128 प्रशिक्षु होंगे. इनमें 120 सीधे और आठ सीटें कंपनी के तहत (Hydro Engineering College Bandla) होंगी. सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर का एम्स संस्थान जल्द पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. जिसमें बिलासपुर ही नहीं ,बल्कि पूरे प्रदेशभर के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार के सभी कार्यों को अपना बता रही है, लेकिन जनता जानती है की कार्य किस सरकार के कार्यकाल में हुए.

मंदिरों को शिफ्ट करने का काम शुरू:उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बिलासपुर के रंगनाथ मंदिरों को शिफ्ट करने का कार्य शुरू हो गया है. बिलासपुर की गोबिंद सागर झील सेतु बनकर सामने आएगा. इस मौके पर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य गुलेरिया व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:मंकीपॉक्स वैक्सीन विकसित करने में आठ कंपनियों ने दिखाई रुचि

ABOUT THE AUTHOR

...view details