बिलासपुर:जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाली 27 वर्षीय युवती ने हिमाचल ही नहीं, बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. घुमारवीं क्षेत्र की रहने वाली सेतु शर्मा ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ 300 महिला उद्यमियों में शामिल होकर हिमाचल का नाम रोशन किया है. आईआईएम बेंगलुरु के सुप्रसिद्ध एनएस राघवन सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योर लर्निंग (एनएसआरसीइएल) में महिला स्टार्टअप प्रोग्राम 3.0 के तहत दुनिया में 12 हजार महिला उद्यमी प्रतिभागियों में से पहले इनक्यूबेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ 300 में स्थान हासिल किया है.
सेतु शर्मा को 2018 में भी मिल चुका है पुरस्कार
सेतु शर्मा को वेस्ट डेलीगेट ग्लोबल गोल इन क्लीयर वॉटर सेनिटाइजेशन के लिए कुआलालम्पुर में जनवरी 2018 और बैंकॉक में मोस्ट हॉनरेबल मेंशन13 क्लाइमेट एक्शन के खिताब से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा सेतु शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर और एंबेसडर इंटरनेशनल ग्लोबल नेटवर्क जकार्ता (इंडोनेशिया) के तौर पर भी कार्य कर रही हैं.
कूलारू गांव की रहने वाली हैं सेतु शर्मा
सेतु घुमारवीं के कूलारू गांव की मूल निवासी हैं. पिता नगर परिषद बिलासपुर में कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं, जबकि माता सुचेता शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में प्रवक्ता हैं.