हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेतु शर्मा ने प्रदेश का नाम किया रोशन, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 300 महिला उद्यमियों में हुआ चयन - entrepreneur

जिला बिलासपुर के घुमारवीं की रहने वाली सेतु शर्मा का विश्व की सर्वश्रेष्ठ 300 महिला उद्यमियों में चयन हुआ है. सेतु घुमारवीं के कूलारू गांव की मूल निवासी हैं. पिता नगर परिषद बिलासपुर में कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं, जबकि माता सुचेता शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में प्रवक्ता हैं.

Sethu Sharma
सेतु शर्मा

By

Published : Jan 23, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 1:11 PM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाली 27 वर्षीय युवती ने हिमाचल ही नहीं, बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. घुमारवीं क्षेत्र की रहने वाली सेतु शर्मा ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ 300 महिला उद्यमियों में शामिल होकर हिमाचल का नाम रोशन किया है. आईआईएम बेंगलुरु के सुप्रसिद्ध एनएस राघवन सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योर लर्निंग (एनएसआरसीइएल) में महिला स्टार्टअप प्रोग्राम 3.0 के तहत दुनिया में 12 हजार महिला उद्यमी प्रतिभागियों में से पहले इनक्यूबेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ 300 में स्थान हासिल किया है.

सेतु शर्मा को 2018 में भी मिल चुका है पुरस्कार

सेतु शर्मा को वेस्ट डेलीगेट ग्लोबल गोल इन क्लीयर वॉटर सेनिटाइजेशन के लिए कुआलालम्पुर में जनवरी 2018 और बैंकॉक में मोस्ट हॉनरेबल मेंशन13 क्लाइमेट एक्शन के खिताब से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा सेतु शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर और एंबेसडर इंटरनेशनल ग्लोबल नेटवर्क जकार्ता (इंडोनेशिया) के तौर पर भी कार्य कर रही हैं.

कूलारू गांव की रहने वाली हैं सेतु शर्मा

सेतु घुमारवीं के कूलारू गांव की मूल निवासी हैं. पिता नगर परिषद बिलासपुर में कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं, जबकि माता सुचेता शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में प्रवक्ता हैं.

एमबीए और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की

सेतु शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी बिलासपुर से की है. उसके बाद बद्दी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने एनआईटी हमीरपुर से एमबीए भी किया है. मौजूदा समय में वो एजेवर्सिटी लर्निंग सिस्टम बेंगलुरु में सीनियर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हेड सेवाएं दे रही हैं. सेतु शर्मा के यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम ईको टूरिज्म और कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों को आईआईएम बेंगलुरु द्वारा चयनित किया गया है. इस उद्यम में हिमांशु नेपाल, अभिषेक गोरखपुर, इंडोनेशिया से कैस्परीनाम एडवाइजर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

विभिन्न देशों के युवा इससे जुड़े

सेतु शर्मा की ओर से स्थापित हनुमन उद्यम जो यूनाइटेड नेशन के 17 सतत विकास लक्ष्यों, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, नेतृत्व उद्यमशीलता के क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों को संबोधित करते हुए प्रमुख युवा व्यक्तियों को एक साथ लाता है. इस उद्यम में विश्व भर के विभिन्न देशों के युवा जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें:झाकड़ी वार्ड नंबर-2 से CPIM समर्थित कविता कंटू बनीं जिला परिषद सदस्य, 13 वोटों से मिली जीत

Last Updated : Jan 23, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details