बिलासपुर: अगर मन में कुछ करने की तमन्ना हो तो हर कार्य आसान हो जाता है और लक्ष्य पाने में कोई परेशानी नहीं होती. ये सच कर दिखाया है बिलासपुर के एक किसान ने. यदि इस बेरोजगारी के समय में नौकरी ढूंढते रहेंगे तो परेशान हो जाएंगे लेकिन यदि कुछ अलग करने की तमन्ना हो तो बेरोजगारी को भी मात दे सकते हैं. वो भी केसर की खेती करके. ये जरूरी नहीं है कि केसर कश्मीर की ठंडी वादियों में ही उगे बल्कि तकनीक का इस्तेमाल करके 40 डिग्री तापमान में भी केसर उगा सकते हैं. आइए जानते हैं ये कैसे संभव है.
ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत औहर के पलथी गांव का है. यहां जगतपाल और उसके बेटों ने इंटरनेट के माध्यम जानकारी हासिल करके केसर की खेती करने मन बनाया. इंटरनेट के माध्यम से जानकारी जुटा कर किसान का परिवार आज इस मुकाम पर पहुंचा है कि उनके खेतों में अमेरिकन केसर लहरा रहा है, जो आने वाले समय में लाखों रुपये की पैदावार देगा.
किसान जगत पाल ने बताया कि इंटरनेट पर जानकारी हासिल करने के बाद उन्होंने अमेरिकन केसर का बीज ऑनलाइन एजेंट के माध्यम से मंगवाया. 6 माह पहले लगाई गई फसल आज तैयार होने को है और घर से ही तैयार फसल एजेंट ले जाएगा. जिसकी कीमत प्रति किलो तीन लाख रुपये के करीब है.