बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर काॅलेज में जल्द पक्षियों पर शोध (Research on birds in Bilaspur College) किया जाएगा. इसके लिए राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर (Govt PG College BILASPUR) ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके लिए खर्च होने वाली राशि महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना के तहत बिलासपुर काॅलेज को मिलने वाली ग्रांट से प्राप्त की जाएगी. बिलासपुर काॅलेज को इस योजना के तहत एक करोड़ की राशि जारी होगी. अभी तक 75 प्रतिशत राशि जारी हो चुकी है.
काॅलेज प्राचार्य नीना वासुदेवा ने बताया कि बिलासपुर काॅलेज (Govt PG College BILASPUR) इस योजना के तहत अव्वल आया है. ऐसे में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से एक रिसर्च सेंटर, चार स्मार्ट रूम, एक करियर काउंसलिंग सेल सहित काॅलेज की लाइब्रेरी को हाईटेक किया जाएगा. इसके लिए कवायद आरंभ कर दी गई और जल्द काम शुरू किया जाएगा.