हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला, कहा: BJP सरकार के समय विकास की गति पिछड़ी - रामलाल ठाकुर

विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जब-जब कांग्रेस पार्टी की सरकार रही है, उस समय प्रदेश का विकास हुआ है. इस बार श्री नैना देवी में नगर परिषद पर कांग्रेस का परचम लहराने के लिए रामलाल ठाकुर ने श्री नैना देवी नगर परिषद के 7 वार्डों के लिए अपने विधायक निधि से 7 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की.

Ramlal Thakur
रामलाल ठाकुर

By

Published : Feb 1, 2021, 12:37 PM IST

बिलासपुर:श्री नैना देवी विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जब-जब कांग्रेस पार्टी की सरकार रही है, उस समय प्रदेश का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में विकास की गति धीमी पड़ी है. यह बात कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने नैना देवी में नगर परिषद अध्यक्षा मुकेश शर्मा के आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही है.

नैना देवी नगर परिषद में कांग्रेस ने लहराया परचम

इस बार श्री नैना देवी में नगर परिषद पर कांग्रेस का परचम लहराने के लिए रामलाल ठाकुर ने श्री नैना देवी नगर परिषद के 7 वार्डों के लिए अपने विधायक निधि से 7 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पदों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है.

वीडियो.

रामलाल ठाकुर की हर वार्ड के लिए 1 लाख की घोषणा

विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सर्वप्रथम अपने विधायक निधि से हर एक वार्ड के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की. यह राशि विकास कार्यों पर लगाई जाए, ताकि इस धार्मिक नगरी का सर्वांगीण विकास हो सके. इस मौके पर नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा मुकेश शर्मा ने बिलासपुरी धाम का आयोजन किया जिसमें सभी नजदीकी पंचायतों के प्रधान उप प्रधान जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें:शिमला: कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही आपस में भिड़े AAP के कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details