बिलासपुर:जिला बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले 2022 का विधिवत रूप से बुधवार को समापन हो (nalwadi fair bilaspur 2022) गया. अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी सिंगर अमरिंदर बॉबी ने खूब धमाल मचाया और बिलासपुर वासियों को नाचने पर मजबूर कर (punjabi singer amarinder bobby in bilaspur) दिया. इस अवसर पर उन्होंने गुरदास मान के सुप्रसिद्ध गाने भी गाए और लोगों को नशे से दूर रहने का भी संदेश (bilaspur nalwadi fair concludes) दिया.
नलवाड़ी मेले की अंतिम संस्कृतिक संध्या में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (minister rajender garg visit bilaspur) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त पंकज राय ने बिलासपुर वासियों का थैंक्स किया और कहा कि इस नलवाड़ी मेले को सफल बनाने के लिए बिलासपुर के लोगों का बेहतर योगदान रहा है. जिसका उन्होंने तहे दिल से धन्यवाद भी किया है.