हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में अमरिंदर बॉबी ने मचाई धूम, युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की

By

Published : Mar 24, 2022, 10:39 AM IST

नलवाड़ी मेले का विधिवत रूप से समापन हो (nalwadi fair bilaspur 2022) गया. समापन अवसर पर पंजाबी सिंगर अमरिंदर बॉबी ने खूब धमाल मचाया और बिलासपुर वासियों को नाचने पर मजबूर कर (punjabi singer amarinder bobby in bilaspur) दिया. वहीं, उन्होंने सभी युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की.

nalwadi fair bilaspur 2022
अमरिंदर बॉबी ने मचाई धूम

बिलासपुर:जिला बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले 2022 का विधिवत रूप से बुधवार को समापन हो (nalwadi fair bilaspur 2022) गया. अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी सिंगर अमरिंदर बॉबी ने खूब धमाल मचाया और बिलासपुर वासियों को नाचने पर मजबूर कर (punjabi singer amarinder bobby in bilaspur) दिया. इस अवसर पर उन्होंने गुरदास मान के सुप्रसिद्ध गाने भी गाए और लोगों को नशे से दूर रहने का भी संदेश (bilaspur nalwadi fair concludes) दिया.

नलवाड़ी मेले की अंतिम संस्कृतिक संध्या में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (minister rajender garg visit bilaspur) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त पंकज राय ने बिलासपुर वासियों का थैंक्स किया और कहा कि इस नलवाड़ी मेले को सफल बनाने के लिए बिलासपुर के लोगों का बेहतर योगदान रहा है. जिसका उन्होंने तहे दिल से धन्यवाद भी किया है.

सांस्कृतिक संध्या में अमरिंदर बॉबी ने मचाई धूम

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि बिलासपुर का नलवाड़ी मेला बहुत ही पारंपारिक मेला है. इस मेले से यहां के लोगों की बहुत पुरानी यादें हैं, क्योंकि बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है, जिन्होंने अपना सब कुछ छोड़ कर दोबारा से बसाव किया है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: रोपड़ के पहलवान कमलजीत ने जीती नलवाड़ी कुश्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details