बिलासपुर: हिमाचाल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान भवन में जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल व पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की छात्राएं व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी.
हिमाचल प्रदेश का अस्तित्व
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अप्रैल 1948 को 30 पहाड़ी रियासतों के विलय के साथ हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया. तब से लेकर आज तक यह प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इसमें प्रदेश के परिश्रमी, कर्मठ व ईमानदार लोगों का भी उल्लेखनीय योगदान रहा है. जिन्होंने राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों का सामना करते हुए प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है.
बिलासपुर की रियासत का भारतीय संघ में विलय