हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Randhir Sharma PC in Bilaspur: 34 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन के तहत व्यय: रणधीर शर्मा - Randhir Sharma PC in Bilaspur

बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड (State Disaster Management Board PC in Bilaspur) के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा (Randhir Sharma PC in Bilaspur) ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार के बेहतरीन तालमेल से पूरे प्रदेश में समाज के हर वर्ग का समान विकास हुआ है. रणधीर शर्मा ने कहा कि श्री नयना देवी विस क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में अथाह विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएससी मारंकड को सिविल अस्पताल (50 बेड) की स्वीकृति, स्वारघाट के साथ अन्य चार पीएचसी को सीएचसी की बनाना तथा इनके भवन निर्माण के लिए लाखों के बजट की स्वीकृति, आयुर्वेदिक अस्पताल में 15 बेड सुविधा आदि यह काम प्रगति पर हैं.

Randhir Sharma in Bilaspur
फोटो.

By

Published : Dec 22, 2021, 5:27 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा (Randhir Sharma PC in Bilaspur) ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार के बेहतरीन तालमेल से पूरे प्रदेश में समाज के हर वर्ग का समान विकास हुआ है. प्रदेश सरकार की बेहतरीन उपलब्धि और सरकार (Randhir Sharma in Bilaspur) के शानदार चार साल पूरे होने पर मंडी में 27 दिसंबर को होने वाली विशाल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं. इस विशाल रैली के साक्षी बनने के लिए श्री नयना देवी विस क्षेत्र से एक हजार कार्यकर्ता मंडी कूच करेंगे.

रणधीर शर्मा ने कहा कि श्री नयना देवी विस क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के (State Disaster Management Board PC in Bilaspur) नेतृत्व में अथाह विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएससी मारंकड को सिविल अस्पताल (50 बेड) की स्वीकृति, स्वारघाट के साथ अन्य चार पीएचसी को सीएचसी की बनाना और इनके भवन निर्माण के लिए लाखों के बजट की स्वीकृति, आयुर्वेदिक अस्पताल में 15 बेड सुविधा आदि यह काम प्रगति पर हैं.

उन्होंने कहा कि शिक्षा और तकनीकी के क्षेत्र में भी सरकार ने इस विस क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व काम किया है. जिसमें 5 स्कूलों को अपग्रेड किया गया और एक नया प्राइमरी स्कूल भी खोला गया. जमा दो कक्षाओं के लिए साइंस ब्लॉक की स्वीकृति देकर स्वारघाट, बस्सी और रानीकोटला में अनमोल उपहार दिया है. उन्होंने बताया कि जुखाला और श्री नयना देवी में 33केवी सब स्टेशन का काम जोरों पर है.

वीडियो.

लाड़ाघाट में आईटीआई की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने देकर इस इलाके के बच्चों को दूरदराज क्षेत्रों में जाने से रोका और घरद्वार यह सुविधा मुहैया करवाई. कौलां वाला टोबा और खारसी में दो पटवार सर्कल के साथ पीडब्लयूडी विभाग और जलशक्ति विभाग के तहत करोड़ों के विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि कुछ प्रगति पर हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों और पुलों के लिए 108 करोड़ व्यय हो रहे हैं, जबकि 126 करोड़ रुपये जल शक्ति विभाग द्वारा पीने के पानी की योजनाओं पर व्यय किए जा रहे हैं.

इस आंकड़े में 34 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन के तहत व्यय किए जा रहे हैं. निचले क्षेत्र से पानी लिफ्ट कर दूर दराज केक्षेत्रों को पानी मुहैया करवाने के लिए 62 करोड़ स्वीकृत हुए जबकि नए हैंडपंप के लिए 30 लाख रुपये सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए. उन्होंने बताया कि कैंचीमोड़ से नौणी तक नेशनल हाईवे की दुरूस्ती यानि अपग्रेडेशन के लिए 14 करोड़ की स्वीकृति तथा भान्नुपली से बैरी बिलासपुर तक रेलवे लाइन का काम भी इन्हीं चार सालों में सिरे चढ़ा है. यही नहीं कांग्रेसी नेताओं के कारण बंद पड़े फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को भाजपा कार्यकाल में ही दोबारा शुरू करवाया.

रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल ही नहीं बल्कि साथ लगते राज्यों के लिए वरदान साबित होने वाले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ड्रीम प्रोजक्ट एम्स का रिकॉर्ड समय में निर्माण और ओपीडी का शुरू होना भाजपा की ही देन है. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की इन्हीं उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी तथा पूर्ण विश्वास है कि मिशन रिपीट में भाजपा शिद्दत से कामयाब होगी. पत्रकारवार्ता में मंडलाध्यक्ष लेख राम ठाकुर, जिला सचिव बृजलाल ठाकुर, जोगेंद्र चौहान, प्रेम ठाकुर, रामपाल चैधरी, नितेश, अमन गुप्ता, रूप लाल भट्टी और जिला मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-SHO Nadaun bribery case: एसपी विजिलेंस की निगरानी में फॉरेंसिक टीम ने गाड़ी को किया अनलॉक, एसएचओ निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details