बिलासपुर:श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों बीजेपी के प्रवक्ता व पूर्व विधायक रणधीर शर्मा के नाम लेने के बाद ही लोगों को पानी व सड़क की सुविधा मिल रही है. जब तक रणधीर शर्मा का फोन अधिकारियों व ठेकेदारों को नहीं जाता तब तक लोगों को पानी व सड़क की सुविधा नहीं मिलती. यह बात बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक रामलाल ठाकुर (MLA Ramlal Thakur)ने स्थानीय जनता के साथ मिलकर कही.
विधायक रामलाल ठाकुर का आरोप, भाजपा नेता रणधीर शर्मा का नाम लेने के बाद ही मिल रही लोगों को सुविधा - हिमाचल की हिंदी खबरें
बिलासपुर में विधायक रामलाल ठाकुर (MLA Ramlal Thakur)ने स्थानीय जनता के साथ मिलकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों बीजेपी के प्रवक्ता रणधीर शर्मा के नाम लेने के बाद ही लोगों को पानी व सड़क की सुविधा दी जा रही है.
अधिकारी नहीं सुनते:ग्राम पंचायत मेहति के स्थानीय निवासियों ने कहा कि लंबे समय से उन्हें पानी की काफी दिक्कत आ रही. उन्हें पानी भरने के लिए लगभग 1 से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा. हालात ऐसे हो गए कि नल में एक डिब्बा पानी का नहीं भर पा रहा. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वह अधिकारियों तक गए, लेकिन जवाब मिलता है कि रणधीर शर्मा का फोन जब तक उन्हें नहीं आएगा तब तक वह आपको पानी व सड़क सुविधा नहीं दे सकते. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस मामले पर जल्द हस्तक्षेप किया जाए.
भाजपा की नीतियों से लोग परेशान: पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा बनाम कांग्रेस से का सरेआम प्रोपेगंडा देखा जा रहा है. स्थानीय लोग भाजपा की इस नीतियों से पूरी तरह से परेशान हो गए हैं. वहीं ,उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस संदर्भ में अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ,क्योंकि स्थानीय जनता को पानी और सड़क सुविधा नहीं मिलना उनके साथ धोखा है.