हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA Subhash Thakur: बिलासपुर के विकास में राजनीति नहीं आई आड़े, BJP ने जो कहा कर के दिखाया - BILASPUR BJP NEWS

बिलासपुर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा (Bilaspur MLA Subhash Thakur) कि उन्होंने बिलासपुर के विकास में राजनीति आड़े नहीं आने दी. बीजेपी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी. इस मुद्दे पर कोई भी राजनीतिक दल उनसे खुले मंच पर बहस कर सकता है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने जो भी क्षेत्र के लिए घोषणाएं की थीं उनको मंजूरी दे दी है.

MLA Subhash Thakur
बिलासपुर विधायक सुभाष ठाकुर

By

Published : May 27, 2022, 5:40 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा (Bilaspur MLA Subhash Thakur) कि बीजेपी जो कहती है, उसे करती भी है. बीते वीरवार को कैबिनेट की मीटिंग में कुठेड़ा में जल शक्ति विभाग के सब-डिविजन, कुहमझवाड़ सीसे स्कूल में काॅमर्स क्लास और बिलासपुर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 270 से बढ़ाकर 300 करने संबंधी घोषणाओं को मंजूरी मिलना इसका ताजा प्रमाण है.

शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस कान्फ्रेंस में बिलासपुर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि इसी साल जनवरी माह में सीएम जयराम ठाकुर के कंदरौर में आयोजित कार्यक्रम में की गई घोषणाओं पर विपक्षी दलों के कुछ साथी सवाल उठा रहे थे. इनमें से कई घोषणाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं बाकी घोषणाओं पर बीते वीरवार को कैबिनेट की(Himachal Cabinet Decisions)मुहर लगने से उनके राजनीतिक सवाल खुद ही खत्म हो गए.

बिलासपुर विधायक सुभाष ठाकुर

विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ने से डाॅक्टर, नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के पद भी बढ़ेंगे. पूर्व में यहां डाॅक्टरों के 25 पद थे, जो अब बढ़कर 35 हो जाएंगे. पहले केवल मेडिकल ऑफिसर के पद थे, लेकिन अब स्पेशलिस्ट डाॅक्टर के पद भी सृजित होंगे. वर्तमान में अस्पताल में 16 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विधायक सुभाष ठाकुर ने (Bilaspur MLA Subhash Thakur) कहा कि इस पार्टी को हिमाचल में अपने अध्यक्ष पर भी विश्वास नहीं है. लिहाजा कई कार्यकारी अध्यक्ष बना दिए गए हैं. उपाध्यक्ष व महासचिव की लंबी फौज खड़ी करने के पीछे उसका उद्देश्य अपने बिखर चुके कुनबे को संभालना है. कांग्रेस की नाव में इतने छेद हो चुके हैं कि वह किनारे तक नहीं पहुंच पाएगी.

विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि उन्होंने बिलासपुर के विकास में राजनीति आड़े नहीं आने दी. बीजेपी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी. इस मुद्दे पर (Himachal assembly elections 2022) कोई भी राजनीतिक दल उनसे खुले मंच पर बहस कर सकता है. बिलासपुर में शुरू किए गए बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरे होने में कुछ समय लगेगा, इसके लिए भाजपा का दोबारा सत्ता में आना जरूरी है. ऐसा नहीं हुआ तो वे ठंडे बस्ते में चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:BJP Tridev Sammelan: कांगड़ा से स्मृति ईरानी की दहाड़- हिमाचल में भाजपा तोड़गी रिवाज, देवभूमि में फिर खिलेगा कमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details