बिलासपुर:बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा (Bilaspur MLA Subhash Thakur) कि बीजेपी जो कहती है, उसे करती भी है. बीते वीरवार को कैबिनेट की मीटिंग में कुठेड़ा में जल शक्ति विभाग के सब-डिविजन, कुहमझवाड़ सीसे स्कूल में काॅमर्स क्लास और बिलासपुर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 270 से बढ़ाकर 300 करने संबंधी घोषणाओं को मंजूरी मिलना इसका ताजा प्रमाण है.
शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस कान्फ्रेंस में बिलासपुर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि इसी साल जनवरी माह में सीएम जयराम ठाकुर के कंदरौर में आयोजित कार्यक्रम में की गई घोषणाओं पर विपक्षी दलों के कुछ साथी सवाल उठा रहे थे. इनमें से कई घोषणाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं बाकी घोषणाओं पर बीते वीरवार को कैबिनेट की(Himachal Cabinet Decisions)मुहर लगने से उनके राजनीतिक सवाल खुद ही खत्म हो गए.
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ने से डाॅक्टर, नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के पद भी बढ़ेंगे. पूर्व में यहां डाॅक्टरों के 25 पद थे, जो अब बढ़कर 35 हो जाएंगे. पहले केवल मेडिकल ऑफिसर के पद थे, लेकिन अब स्पेशलिस्ट डाॅक्टर के पद भी सृजित होंगे. वर्तमान में अस्पताल में 16 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं.