हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राशन देने के बहाने दुराचार करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर - bilaspur police constable rape

जिला बिलासपुर में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ राशन देने के बहाने दुराचार किए जाने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेजा है.

bilaspur rape in lockdown
bilaspur rape in lockdown

By

Published : May 17, 2020, 10:44 PM IST

Updated : May 18, 2020, 3:52 PM IST

बिलासपुर : जिला बिलासपुर में एक महिला ने एक पुलिसकर्मी पर दुराचार करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है.

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस कांस्टेबल पर उसे जबरन अपने साथ ले जाने और दुराचार करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर बरमाणा थाना में तैनात कांस्टेबल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक छकोह क्षेत्र की नेपाल मूल की महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस कांस्टेबल अजय उसके कमरे में आया. वह पहले खारसी चौकी में तैनात था. इस वजह से उसे जानती थी.

वीडियो

शिकायतकर्ता ने बताया कि कांस्टेबल ने उसे राशन देने की बात कही. गाड़ी में रखा राशन लेने के लिए अपने साथ आने को कहा. महिला गाड़ी के पास पहुंची तो उसमें चालक पहले से बैठा था. आरोपी ने महिला जबरन गाड़ी में बैठाया और उसे घुमारवीं ले जाकर उसके साथ दुराचार किया.

डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर बरमाणा थाने में तैनात आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया गया है. पुलिस की ओर से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ये भी पढ़ें-नशे के खिलाफ घुमारवीं पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100.14 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

Last Updated : May 18, 2020, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details