बिलासपुर : जिला बिलासपुर में एक महिला ने एक पुलिसकर्मी पर दुराचार करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है.
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस कांस्टेबल पर उसे जबरन अपने साथ ले जाने और दुराचार करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर बरमाणा थाना में तैनात कांस्टेबल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक छकोह क्षेत्र की नेपाल मूल की महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस कांस्टेबल अजय उसके कमरे में आया. वह पहले खारसी चौकी में तैनात था. इस वजह से उसे जानती थी.
शिकायतकर्ता ने बताया कि कांस्टेबल ने उसे राशन देने की बात कही. गाड़ी में रखा राशन लेने के लिए अपने साथ आने को कहा. महिला गाड़ी के पास पहुंची तो उसमें चालक पहले से बैठा था. आरोपी ने महिला जबरन गाड़ी में बैठाया और उसे घुमारवीं ले जाकर उसके साथ दुराचार किया.
डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर बरमाणा थाने में तैनात आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया गया है. पुलिस की ओर से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
ये भी पढ़ें-नशे के खिलाफ घुमारवीं पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100.14 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार