बिलासपुर: बरमाणा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बरमाणा के रामबाग से एक व्यक्ति को 1.23 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना पुलिस टीम बरमाणा के रामबाग में गश्त दे रही थी, तभी वहां से गुजर रहे युवक की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर युवक से 1.23 ग्राम चिट्ट बरामद की गई है. आरोपी युवक की पहचान रवि कांत के रुप में हुई है.