बिलासपुर: जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार व्यक्ति को 82.37 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान करण ठाकुर निवासी दिल्ली के रुप में हुई है.
HRTC बस में नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - हिमाचल न्यूज
जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार व्यक्ति को 82.37 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल ये कार्रवाई वाहनों की तलाशी के लिए नाकाबंदी के दौरान की गई.
कॉन्सेप्ट इमेज
मिली जानकारी के अनुसार रात्रि शाम को सुरक्षा शाखा की टीम नोणी चौक पर चंडीगढ़ मनाली नेशलन हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका बंदी की हुई थी. इसी बीच चंडीगढ से मनाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस को जांच के लिए रोका गया, तो बस सवार एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया और उसने जेब से कोई वस्तु निकाल कर लात के नीचे छुपाने लगा. टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली , तो 82.37 ग्राम हीरोइन बरामद की गई.