बिलासुपरः हिमाचल प्रदेश में 2 दिनों से तेज बरसात का दौर जारी है. बिलासपुर शहर के स्वारघाट, घुमारवीं और विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
तेज ठंडी हवाओं, पसरी धुंध और बरसात के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ऐसे में गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है. बाहर प्रदेशों से आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.
मार्च महीने में इस बरसात के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में फिर से अंगीठी जला कर समय बिताना पड़ रहा है. हालांकि जहां पर मार्च महीने में गर्मी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार हो रही लगातार बरसात के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.