बिलासपुरः जिला में पिछले कुछ समय से बिलासपुर अस्पताल की एसआरएल लैब में मुफ्त टेस्ट नहीं हो रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान भारत और राज्य सरकार हिमकेयर योजनाओं के तहत कवर होने वाले लोगों को फ्री टेस्ट की सुविधा दी जाती है.
ज्यादातर टेस्ट अस्पताल की लैब में ही होते हैं. जो टेस्ट अस्पताल की लैब में नहीं हो पाते, ऐसे मरीजों को एसआर लैब में भेजा जाता है. एसआरएल लैब में भी दोनों योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टेस्ट किए जाने का प्रावधान तय किया गया है, लेकिन जिला के अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से लोगों को फ्री टेस्ट की सुविधा नहीं मिल रही है.
वहीं, टेस्ट करवाने के लिए दोनों योजनाओं में कवर होने वाले लाभार्थियों को शुल्क अदा करना पड़ रहा है. इस पर कुछ लाभार्थियों ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को अवगत करवाया है. जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने एसआरएल लैब प्रबंधन से जवाब मांगा है. वहीं, लैब प्रबंधन ने कहा कि लाभार्थियों को मुफ्त टेस्ट सुविधा देने में तकनीकी दिक्कतें पेश आ रही हैं, जिसके तहत आईडी कोड जनरेट करना पड़ेगा. कुछ समय बाद फ्री टेस्ट की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी.