हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आयुष्मान-हिम केयर योजना के तहत SRL लैब में नहीं हो टेस्ट, वसूली जा रही फीस - हिमकेयर योजना

बिलासपुर अस्पताल की एसआरएल लैब में मुफ्त टेस्ट नहीं हो रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान भारत और राज्य सरकार हिमकेयर योजनाओं के तहत कवर होने वाले लोगों को फ्री टेस्ट की सुविधा दी जाती है.

People are not getting free test facility in Bilaspur under government schemes
फोटो

By

Published : Aug 5, 2020, 5:58 PM IST

बिलासपुरः जिला में पिछले कुछ समय से बिलासपुर अस्पताल की एसआरएल लैब में मुफ्त टेस्ट नहीं हो रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान भारत और राज्य सरकार हिमकेयर योजनाओं के तहत कवर होने वाले लोगों को फ्री टेस्ट की सुविधा दी जाती है.

ज्यादातर टेस्ट अस्पताल की लैब में ही होते हैं. जो टेस्ट अस्पताल की लैब में नहीं हो पाते, ऐसे मरीजों को एसआर लैब में भेजा जाता है. एसआरएल लैब में भी दोनों योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टेस्ट किए जाने का प्रावधान तय किया गया है, लेकिन जिला के अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से लोगों को फ्री टेस्ट की सुविधा नहीं मिल रही है.

वहीं, टेस्ट करवाने के लिए दोनों योजनाओं में कवर होने वाले लाभार्थियों को शुल्क अदा करना पड़ रहा है. इस पर कुछ लाभार्थियों ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को अवगत करवाया है. जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने एसआरएल लैब प्रबंधन से जवाब मांगा है. वहीं, लैब प्रबंधन ने कहा कि लाभार्थियों को मुफ्त टेस्ट सुविधा देने में तकनीकी दिक्कतें पेश आ रही हैं, जिसके तहत आईडी कोड जनरेट करना पड़ेगा. कुछ समय बाद फ्री टेस्ट की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी.

इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक ने एसआरएल लैब के प्रबंधन को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कोड जैनरेट करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जब तक यह कोड अपडेट नहीं होता, तब तक टेस्ट के लिए अस्पताल प्रशासन मरीजों को लिखित तौर पर अनुमति देगा.

वहीं, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि एसआरएल लैब प्रबंधन को जल्द से जल्द व्यवस्था बनाने के लिए पत्र लिखा गया है. लैब की ओर से आश्वस्त किया गया है कि एक दो दिन के अंदर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी. जिसके बाद मरीजों के मुफ्त टेस्ट होंगे.

डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि मुफ्त टेस्ट की सुविधा होने के बावजूद शुल्क वसूली जैसी शिकायतें उनके पास पहुंची, तो इस पर कड़ा संज्ञान लिया गया. जब तक व्यवस्था में सुधार नहीं होता तब तक मरीजों को अस्पताल प्रशासन की ओर से लिखित में सूचित कर एसआरएल लैब के माध्यम से मुफ्त टेस्ट की सुविधा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details